Surveen Chawla Wedding | Husband Name | Bollywood Tashan
Source URL:- https://hindi.filmibeat.com/news/surveen-chawla-and-akshay-thakkar-marriage-pics-069568.html
कल रात पूरा बॉलीवुड विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के रिसेप्शन में
व्यस्त और इधर एक और एक्ट्रेस ने अचानक शादी के बंधन में बंध गई। जी हां हम
बात हेट स्टोरी एक्ट्रेस सुरवीन चावला की कर रहे हैं जिन्होंने सोशल
मीडिया पर साझा किया कि उन्होंने शादी कर ली है।
सुरवीन चावला कई हिंदी,पंजाबी, तेलुगु फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। बॉलीवुड
में वो हेट स्टोरी और पार्च्ड जैसी सफल फिल्मों का हिस्सा रही हैं। हेट
स्टोरी में बोल्ड सीन देने के कारण भी वो चर्चा में रही थी। आप भी देखिए
सुरवीन चावला की शादी की तस्वीर।
खबरों की मानें तो सुरवीन ने जुलाई, 2015 में अक्षय के से इटली में
शादी की थी। सुरवीन और अक्षय की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए 2013 में
हुई थी और उसके बाद दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया और उन्होंने शादी की
लेकिन इसे छिपाकर रखा।
अब उन्होंने अपनी शादी की घोषणा ऑफिशियली कर दी है और उनके फैन्स से लेकर फ्रेंड्स तक उन्हें शादी की शुभकामनाएं दे रहे हैं।
सुरवीन अपनी शादी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने क्रिश्चियन रीति रिवाज से शादी रचाई।
Source URL:- https://hindi.filmibeat.com/news/surveen-chawla-and-akshay-thakkar-marriage-pics-069568.html